अगले पाँच सालों मेें बाजार में 15 नये मॉडल उतारेगी मारुति सुजुकी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले पाँच साल में करीब 15 नये मॉडल पेश करने जा रही है।

कंपनी नें साल 2020 तक सालाना 20 लाख कारें बेचने का लक्ष्य हासिल करने के लिए यह योजना बनाई है।
भारत 2025 तक विश्व का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार होगा। मारुति सुजुकी भारत के बढ़ते कार बाजार की संभावनाओं को देखते हुए ही अगले पाँच सालों में 15 नये मॉडल लाने जी रही है। कंपनी इन नयी कारों में से कई मॉडल दूसरे देशों में भी उतारेगी।
(शेयर मंथन, 17 सितंबर 2015)