देश की सबसे बड़ी उपभोक्ता वस्तु कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के तिमाही शुद्ध लाभ में 2.6% की गिरावट दर्ज हुई है।
कंपनी ने चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में 962 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 988 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 2.6% कम है। हालाँकि कंपनी की कुल बिक्री में 5% की बढ़त दर्ज हुई है। सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 5% बढ़ कर 7,820 करोड़ रुपये हो गयी है।
बीएसई में आज इसका शेयर 814.90 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार समाप्त होने पर 18.85 रुपये या 2.32% गिर कर 793.55 के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2015 )