सात साल में 1.75 लाख करोड़ निवेश करेगी आईओसी

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (आईओसी) रिफाइनरी क्षमता बढ़ाने, पेट्रोकेमिकल संयंत्र लगाने और पाइपलाइन बिछाने के लिए अगले सात साल में 1.75 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

आईओसी के एक अधिकारी के हवाले से मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक इसमें पारादीप ऑयल रिफाइनरी में 34,555 करोड़ रुपये, पानीपत रिफाइनरी की क्षमता वृद्धि पर 15,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही वर्ष 2020 तक कोयली, मथुरा और बरौनी इकाइयों की क्षमता का भी विस्तार किया जायेगा।
बीएसई में इंडियन ऑयल के शेयर शुक्रवार की 415.50 रुपये की बंदी के मुकाबले सोमवार को 413.00 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब डेढ़ बजे कंपनी के शेयर में 4.15 रुपये (1.00%) की बढ़त के साथ 419.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर, 2015)