अमेरिकी बाजार संबंधी खबरों पर वोकहार्ट (Wockhardt) टूटा

नये संयंत्र पर यूएसएफडीए की टिप्पणी और दवा वापसी की खबरों के बीच शुक्रवार को दवा कंपनी वोकहार्ट (Wockhardt) का शेयर बुरी तरह टूटा।

वोकहार्ट ने आज जानकारी दी कि अमेरिकी एफडीए (USFDA) ने शेंद्रा, औरंगाबाद में स्थित इसकी उत्पादन इकाई के निरीक्षण के बाद 9 टिप्पणियाँ की हैं। खबरों के मुताबिक एफडीए ने इस संयंत्र के लिए वोकहार्ट को फॉर्म 483 जारी किया है, जिसमें इस संयंत्र को लेकर 9 बातों पर चिंताएँ जतायी गयी हैं। ये 9 चिंताएँ क्या हैं, इनके बारे में कंपनी ने अपने बयान में कुछ नहीं कहा है, मगर यह दावा किया है कि इन चिंताओं पर एफडीए को उचित समय में उपयुक्त जवाब दिया जायेगा। इसने स्पष्ट किया है कि शेंद्रा इकाई एक नया उत्पादन संयंत्र है और फिलहाल वहाँ से अमेरिकी बाजार के लिए कोई आपूर्ति नहीं की जाती है। हालाँकि विश्लेषक इस खबर को कंपनी ने नकारात्मक मान रहे हैं, क्योंकि इससे अमेरिकी बाजार में अपनी बिगड़ी स्थिति को सँभालने की वोकहार्ट की कोशिशों को झटका लगा है। 

इससे पहले अखबारों में यह खबर भी आयी थी कि वोकहार्ट ने एजिथ्रोमाइसिन (Azithromycin) नाम की दवा की 62,555 बोतलें वापस ले ली हैं। मगर इस बारे में एक्सचेंज की ओर से सफाई माँगे जाने के बाद कंपनी ने बताया कि उसने दवाओं की वापसी के इस फैसले के बारे में अप्रैल 2015 में ही एक बयान जारी कर जानकारी दी थी।
शुक्रवार के कारोबार में वोकहार्ट पूरे सत्र में लगातार कमजोर होता गया और दिन के निचले स्तर के पास ही बंद हुआ। बीएसई में यह 227.00 रुपये या 14.98% की जबरदस्त गिरावट के साथ 1288.40 रुपये पर बंद हुआ। इस हफ्ते इससे पहले भी वोकहार्ट का शेयर गुरुवार को 3.62% और बुधवार को 2.88% गिरा था। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2016)