एचडीएफसी बैंक के नतीजों के बाद शेयर गिरे

बीएसई में एचडीएफसी बैंक के शेयर 1039.95 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले बुधवार को 1049.50 रुपये पर खुले।

दोपहर करीब दो बजे कंपनी के शेयर में 2.15 रुपये (0.21%) की गिरावट के साथ 1037.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Ltd) का लाभ 20.12% बढ़ कर 3356.84 करोड़ रुपये हो गया है। पिछली तिमाही में कंपनी का लाभ 2794.51 करोड़ रुपये था। इस अवधि में कंपनी की आय 14,930.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.45% बढ़ कर 18,283.3 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी ने सोमवार को तिमाही नतीजे पेश किया था। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2016)