बजाज ऑटो का लाभ 4.67% बढ़ा, शेयरों में गिरावट

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में बजाजा ऑटो (Bajaj Auto Ltd) का लाभ 4.67% बढ़ कर 901.49 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछली समान तिमाही में कंपनी का लाभ 861.24 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय करोड़ 5752.44 रुपये के मुकाबले 0.21 % बढ़ कर 5764.58 करोड़ रुपये हो गया है। इस अवधि में कंपनी का एबिटा 22% बढ़ कर 1234 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछली समान तिमाही में 1202 करोड़ रुपये था। तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई में बजाज ऑटो के शेयर 2348.05 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज गुरुवार को 2364.00 रुपये पर खुला। दोपहर करीब 2 बजे कंपनी के शेयर में 27.15 रुपये (1.16%) की गिरावट के साथ 2320.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन,04 फरवरी 2016)