दवा कंपनी अजंता फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अलमोट्रीपेटन मैलेट (Almotriptan Malate) दवा बनाने की मंजूरी मिल गयी है।
बीएसई में आज मंगलवार को कंपनी के शेयर 1397.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1421.00 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.35 बजे कंपनी के शेयर 38.80 अंक (2.78%) की बढ़त के साथ 1436.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस दवा का इस्तेमाल माइग्रेन रोग के उपचार के लिए किया जाएगा। अजंता फार्मा ने बताया है कि अमेरिकी एफडीए (US FDA) से मंजूरी मिलने के बाद इसने 6.25 मिलीग्राम और 12.5 मिलीग्राम के टैबलेट जल्दी ही अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। (शेयर मंथन, 8 मार्च 2016)