लगातार पाँचवें दिन उछला पिपावाव डिफेंस (Pipavav Defence) का शेयर

पिपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग (Pipavav Defence and Offshore Engineering) के शेयर में तेजी का क्रम लगातार जारी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 15% से अधिक उछल कर 74.90 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब इसकी चाल में थोड़ी नरमी आयी है और अंत में यह 11.47% की बढ़त के साथ 72.40 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 1 मार्च 2016 से आज यह लगातार पाँचवाँ कारोबारी सत्र है जब कंपनी के शेयर में बढ़त देखी जा रही है। 29 फरवरी 2016 को पिपावाव डिफेंस का शेयर 61.40 रुपये पर बंद हुआ था और तब से अब तक यह 19% से अधिक चढ़ चुका है।

तीन मार्च को कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में बताया था कि उसे अब रिलायंस डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग लिमिटेड (RDEL) के नाम से जाना जायेगा। ध्यान रहे कि पिछले साल अनिल अंबानी समूह ने 2082 करोड़ रुपये में पिपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग में नियंत्रण के लिए जरूरी हिस्सेदारी खरीद ली थी। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2016)