ग्रीन पैनल ने अडाणी पॉवर्स (Adani Powers) 1600 मेगावॉट परियोजना पर लगाई रोक, शेयर गिरे

अडाणी पॉवर्स के 1600 मेगावॉट के एक प्रोजेक्ट पर ग्रीन पैनल ने फिलहाल रोक लगा दी है। यह प्रोजेक्ट झारखंड में शुरु किया जाना था।

जिसके कारण कंपनी के शेयर भाव में कमी आयी है। बीएसई में अडाणी पॉवर्स का शेयर मंगलवार के 29.90 रुपये बंद स्तर  की तुलना में आज बुधवार को  30.05 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 30.10 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 29.40 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयर में 0.05 रुपये (0.17%) की गिरावट के साथ 29.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मार्च, 2016)