अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने सेशु भगवथुला को अपना मुख्य तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया है।
कंपनी ने उन्हें मुख्य तकनीकी अधिकारी का पद आज मंगलवार 12 अप्रैल के प्रभाव से सौंपा है।
बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर सोमवार के 109.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 110.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 112.75 रुपये और निचला स्तर 110.10 रुपये रहा है। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 1.70 रुपये (1.55%) की बढ़त के साथ 111.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)