ब्रिटेन सरकार खरीदेगी टाटा स्टील (Tata Steel) की 25% हिस्सेदारी

ब्रिटेन सरकार टाटा स्टील (Tata Steel) में 25% हिस्सेदारी खरीदने को तैयार हो गयी है।

ब्रिटेन सरकार का लक्ष्य है कि ब्रिटेन में टाटा स्टील बंद ना हो। हालांकि टाटा स्टील का प्रस्ताव ब्रिटेन सरकार में कई लोगों को मंजूर नहीं है। इसके अलावा ब्रिटेन सरकार का चीन से सस्ते आयात पर रोक लगाने पर ध्यान केन्द्रित है।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर गुरुवार के 354.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 358.70 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 363.50 रुपये रहा है। करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयर में 6.40 रुपये (1.81%) की बढ़त के साथ 360.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)