मीडिया खबरों के मुताबिक सरकार बिक्री के प्रस्ताव के माध्यम से लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी में अपनी 10% हिस्सेदारी को बेचने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस वित्त वर्ष में कंपनी को इस विनिवेश से होने वाली आय सरकार की कुल विनिवेश के 56,500 करोड़ रुपये के लक्ष्य का हिस्सा होगा। बीएसई में एनएमडीसी के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 100.10 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 100.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 99 रुपये तक फिसला। अंत में यह 2.25 रुपये या 2.20% की गिरावट के साथ 99.85 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 40,479.59 करोड़ रुपये है। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह शेयर 104.1 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 99.5 रुपये तक फिसला। वर्तमान यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2016)