सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च (Sun Pharma Advanced Research) करेगी इक्विटी शेयरों का आवंटन, शेयर मजबूत

सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च (Sun Pharma Advanced Research) के निदेशक मंडल ने आज बुधवार को हुई अपनी बैठक में 245 रुपये प्रति 1,02,04,081 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।

इन शेयरों का अंकित मूल्य केवल 1 रुपया है, जिन्हें 244 रुपये के अधिमूल्य के साथ अधिकार के आधार पर आवंटित किया जायेगा। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च का शेयर मंगलवार के 303.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बुधवार को बढ़त के साथ 305.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 314.05 रुपये रहा है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 7.60 रुपये (2.50%) की बढ़त के साथ 311.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)