भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का तिमाही लाभ 17% बढ़ा, शेयर में बढ़त

वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का लाभ 17.03% बढ़ कर 661.70 करोड़ रुपये हो गया है।

सालाना आधार पर कंपनी के लाभ में 18.69% की बढ़त हुई है। इन नतीजों के आने के बाद भारती इन्फ्राटेल के शेयर भाव में मजबूती आयी है।
बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर मंगलवार के 363.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बुधवार को बढ़त के साथ 375.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 377.80 रुपये और निचला स्तर 371.75 रुपये रहा है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयर में 12.00 रुपये (3.30%) की बढ़त के साथ 375.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)