
आइडिया सेल्युलर की सहायक कंपनी आइडिया मोबाइल कॉमर्स सर्विसेज (आईएमसीएसएल) को आदित्य बिरला आइडिया पेमेंट्स बैंक के साथ विलय की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी के निदेश मंडल ने 28 अप्रैल को हुयी बैठक में यह फैसला लिया है। आदित्य बिराला आइडिया पेमेंट्स बैंक आने वाले कुछ समय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में मंजूरी के लिए आवेदन करेगी। 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में आईएमसीएसएल की आय 7.21 करोड़ रुपये रही है जो कंपनी की आय का 0.02% हिस्सा है। बीएसई में आइडिया सेल्युलर शुक्रवार को 8.25 रुपये या 6.52% की गिरावट के साथ 118.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2016)