लुडलो ज्यूट ऐंड स्पेशलिटीज (Ludlow Jute & Specialities) के तिमाही लाभ में 75.70% की गिरावट

लुडलो ज्यूट ऐंड स्पेशलिटीज (Ludlow Jute & Specialities) के तिमाही लाभ में 75.70% की गिरावट आयी है।

लुडलो ज्यूट को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 2.47 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था, जो वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में घट कर 0.60 करोड़ रुपये रहा। हालांकि लाभ के मामले में वित्त वर्ष 2014-15 की तुलना वित्त वर्ष 2015-16 लुडलो ज्यूट के लिए लाभदायक रहा। वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी को 4.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में 5.64 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। इसके अलावा कंपनी की आमदनी में बढ़त हुई है। लुडलो ज्यूट की आमदनी वित्त वर्ष 2014-15 में 232.07 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में बढ़ कर 355.39 करोड़ रुपये हो गयी। साथ ही वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुई 83.90 करोड़ रुपये की आय की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में लुडलो ज्यूट को 104.92 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
बीएसई में लुडलो ज्यूट का शेयर सोमवार के 63.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 66.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 0.95 रुपये या 1.49% की गिरावट के साथ 63.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2016)