क्रेस्ट वेंचर्स (Crest Ventures) को हुआ तिमाही और वार्षिक अवधि में लाभ

क्रेस्ट वेंचर्स (Crest Ventures) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 2.77 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में कंपनी को 10.76 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। साथ ही वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी को हुए 5.08 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में 11.35 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। हालांकि कंपनी की आमदनी में सालाना आधार पर भारी गिरावट आयी है। कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2014-15 में 173.45 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में घट कर 34.24 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में कल शुक्रवार को क्रेस्ट वेंचर्स का शेयर 8.80 रुपये (20.00%) की जबरदस्त उछाल के साथ 52.80 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 52.80 रुपये के उच्च स्तर तक ही चढ़ा और 43.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 52 हफ्तों की अवधि में मैथन अलॉयज के शेयर का उच्च स्तर 58.50 रुपये और निचला स्तर 31.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 मई 2016)