बीएचईएल (BHEL) को ओडिशा में मिला 1600 करोड़ रुपये का ठेका

बीएचईएल को ओडिशा में 1600 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका कोयला आधारित थर्मल पावर परियोजना को स्थापित करने के लिए एनटीपीसी और सेल के सयुक्त उद्यम द्वारा दिया गया है। कंपनी ईपीसी आधार पर राउरकेला पावर परियोजना में 1x250 मेगावाट कोयला आधारित थर्मल यूनिट की स्थापना करेगी। बीएसई में बीएचईएल के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 123.70 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 124.35 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 120 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2 बजे कंपनी के शेयर 2.40 रुपये या 1.96% की बढ़त के साथ 120.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2016)