कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी ने 20% घटाये ई-ऑक्शन में कोयले के दाम

कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स ने ई-ऑक्शन में कोयले के दामों में 20% की कटौति की है।

कंपनी ने कहा है कि महाराष्ट्र और दूसरे पड़ोसी राज्यों के उन उपभोक्ताओं के लिए यह कटौति काफी फायदेमंद होगी, जो कंपनी के अधिक दामों की वजह से दूसरी कंपनियों से कोयला खरीदते थे। कोयले के नये दाम तुरंत प्रभाव से लागू हो गये हैं, जिससे उपभोक्ता 24 मई को होने वाली ई-ऑक्शन में इसका लाभ उठा सकेंगे।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर गुरुवार के 280.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को हल्की मजबूती के साथ 280.20 रुपये पर खुला और 281.00 के रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.09% की मामूली गिरावट के साथ 279.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2016)