डालमिया भारत शुगर (Dalmia Bharat Sugar) का तिमाही लाभ 94.66% बढ़ा

वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में डालमिया भारत शुगर का लाभ 94.66% बढ़ कर 56.20 करोड़ रुपये हो गया है।

वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 28.87 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 320.26 करोड़ रुपये से 3.51% बढ़ कर 331.51 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कुल खर्च 269.67 करोड़ रुपये से घट कर 265.64 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 58.40 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी 1.49 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 1150.05 करोड़ रुपये से 1.42% बढ़ कर 1166.41 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में डालमिया भारत शुगर के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 95.15 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.43 बजे कंपनी के शेयर 5 रुपये या 5.35% की गिरावट के साथ 88.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2016)