अंजता फार्मा (Ajanta Pharma) यूएसएफडीए से मिली मंजूरी

अंजता फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से जोलमिट्रीपटेन दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।

जोलमिट्रीपटेन दवा का उपयोग माइग्रेन के इलाज के लिए किया जायेगा। यह दवा जोमिग के जेनरिक संस्करण के बराबर है। बीएसई में अंजता फार्मा के शेयर आज मंगलवार को 1,490 रुपये पर खुले। करोबार के दौरान यह 1,499.85 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 1,446 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.33 बजे कंपनी के शेयर 25.05 रुपये या 1.68% की गिरावट के साथ 1,465.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2016)