हेडलबर्गसीमेंट इंडिया (Heidelbergcement India) के तिमाही लाभ में 196.34% की बढ़त

हेडलबर्गसीमेंट इंडिया (Heidelbergcement India) के तिमाही लाभ में 196.34% की जबरदस्त बढ़त हुई है।

मगर साथ ही कंपनी की तिमाही आय में 0.1% की मामूली गिरावट आयी है। कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में 8.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था, जिसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 के समान समय में कंपनी का लाभ बढ़ कर 24.3 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में हेडलबर्गसीमेंट की आय 405.6 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 406.2 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में हेडलबर्गसीमेंट इंडिया का शेयर मंगलवार के 93.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 96.30 रुपये खुला और 99.00 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.80 रुपये या 4.06% की बढ़त के साथ 97.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)