सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को निदेशक मंडल से इक्विटी पूँजी 3,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने वाले प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है।
शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी वित्त वर्ष 2016-17 में अपनी इक्विटी पूँजी अलग-अलग तरीकों से 3,000 करोड़ रुपये तक बढ़ायेगी।
बीएसई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर गुरुवार को 80.95 रुपये पर बंद हुआ था, इसकी तुलना में आज यह गिरावट के साथ 81.40 रुपये पर खुला। कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 113.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 48.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। कारोबार समाप्ति के अंत में कंपनी का शेयर 1.05 रुपये या 1.30% की बढ़त के साथ 82.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 मई 2016)