स्ट्राइड्स शासुन को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से जांच की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को रोफ्लूमिलास्ट 500 एमसीजी दवा के जांच की मंजूरी मिली है। इस उत्पाद को 15 महीनों के भीतर नये जीडीयूएफए गोल डेट पद्धति के तहत मंजूरी मिली है। यह उत्पाद जनवरी 2020 तक बाजार में उतारा जा सकता है। इस दवा का उपयोग गंभीर फेफड़ों के रोग के इलाज के साथ बिगड़ती लक्षणों को रोकने के लिए किया जायेगा। बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 1118.40 रुपये पर खुले। कोरोबार के दौरान यह 1135 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर 1108.95 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12 बजे कंपनी के शेयर 10.25 रुपये या 0.92% की बढ़त के साथ 1123.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून, 2016)