सरला परफॉरमेंस फाइबर्स (Sarla Performance Fibers) का शेयर बढ़त के साथ हुआ बंद

सरला परफॉरमेंस फाइबर्स (Sarla Performance Fibers) का शेयर आज काफी उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ हुआ बंद हुआ।

हालांकि इसमें उतार-चढ़ाव के दौरान यह अधिकतर लाल रेखा से ऊपर ही रहा। दरअसल कंपनी के वार्षिक लाभ में 42.60% की बढ़त हुई है। कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 में हुए 42.4 करोड़ रुपये की तुलना में 60.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। हालांकि इस दौरान कंपनी की आय 4.65% घट कर 297.7 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष 312 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में सरला परफॉरमेंस फाइबर्स का शेयर मंगलवार के 59.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की गिरावट के साथ 59.00 रुपये पर खुला और 62.40 रुपये के उच्च स्तर तक गया। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 91.45 रुपये और निचला स्तर 41.00 रुपये रहा है। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी का शेयर में 1.05 रुपये या 1.77% की बढ़त के साथ 60.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 जून 2016)