सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) को मिला इजराइल और मेक्सिको में पेटेंट

सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) दो नये पेटेंट मिले हैं, जिसकी जानकारी कंपनी ने बीएसई को दी है।

दवा बनाने वाली कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेज को इजरायल एवं मैक्सिको में न्यूरो अपक्षयी रोगों के इलाज के लिये रासायनिक अवयव के लिए पेटेंट मिला है। कंपनी ने बताया है कि यह अल्जाइमर, अटेंशन डीफिसिएंट हायपरएक्टिविटी डिसॉर्डर, हंटिंगटन, पर्किंसन, सिजोफ्रेनिया जैसी बीमारियों के इलाज में भी इस्तेमाल होता है। कंपनी ने कहा कि इसे यह पेटेंट 2032 तक के लिए मिले हैं।
बीएसई में शुक्रवार को सुवेन लाइफ साइंसेज का शेयर 0.70 रुपये या 0.33% की गिरावट के साथ 213.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 221.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 213.00 रुपये फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 308.70 रुपये और निचला स्तर 144.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2016)