मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के कुल उत्पादन में मामूली बढ़त

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के वाहनों के कुल उत्पादन में 1.70% की मामूली बढ़त हुई है।

कंपनी ने मई 2015 में 1,27,343 वाहनों का उत्पादन किया था, जबकि मई 2016 में कंपनी ने कुल 1,29,509 वाहनों का उत्पादन किया है। इनमें ऑल्टो/वेगन आर, डिजायर टूर और ईको/ओम्नी का उत्पादन घटा है। जबकि रिट्ज/ स्विफ्ट/ सिलेरियो/ बलेनो, जिप्सी/ एस-क्रोस/ एर्टिगा और सूपर केर्री के उत्पादन में बढ़त हुई है।
बीएसई में मारुति का शेयर शुक्रवार के 4,220.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 4,214.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 4,152.50 रुपये के स्तर तक नीचे गिर गया है। करीब साढ़े 11 बजे यह 93.25 रुपये या 2.21% की गिरावट के साथ 4,126.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)