अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की 1000 करोड़ डॉलर की परियोजना संकट में

खबरों के अनुसार अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ऑस्ट्रेलिया में विश्व की सबसे बड़ी कोयला खदानों में से एक के निर्माण करने की योजना छोड़ सकती है।

1000 करोड़ डॉलर वाली इस परियोजना में कारमाइकल खान, रेल और बंदरगाह परियोजना शामिल हैं। दरअसल कंपनी को पर्यावरण से संबंधित मामलों में कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे कंपनी की परियोजना में देरी हो रही है, जिसके कारण कंपनी यह फैसला कर सकती है।
बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार के बंद स्तर के मुकाबले आज बिना बढ़त या गिरावट के 72.00 रुपये पर ही खुला और 72.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयर में 0.75 रुपये या 1.04% की बढ़त के साथ 72.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)