खबरों के अनुसार श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) ने 9,00,000 शेयर बेच दिये हैं।
कंपनी ने उगर शुगर के यह शेयर ब्लॉक डील के जरिये बेचे हैं। आज बीएसई में श्री रेणुका शुगर्स का शेयर लाल रेखा के ऊपर ही कारोबार करता रहा है।
बीएसई में श्री रेणुका शुगर्स का शेयर सोमवार के 13.82 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 14.05 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 14.29 रुपये और निचला स्तर 13.90 रुपये रहा है। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 0.15 रुपये या 1.09% की बढ़त के साथ 13.97 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 जून 2016)