सदभाव इन्फ्रास्ट्रक्चर (Sadbhav Infrastructure) ने बीएसई को जानकारी दी है कि इसकी सहायक कंपनी भीलवाड़ा-राजसमंद टोलवे को प्रमाण पत्र मिला है।
कंपनी को यह प्रमाण पत्र राजस्थान में 87.25 किमी लंबी सड़क परियोजना में से 86 किमी सड़क का निर्माण पूरा करने के लिए मिला है। इसके साथ ही कंपनी ने इस परियोजना में 09 जून से टोल वसूलना भी शुरू कर दिया है। कंपनी को यह ठेका भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिला था।
बीएसई में सदभाव इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर गुरुवार के 98.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को मजबूती के साथ 103.20 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 108.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 102.10 रुपये के स्तर तक फिसला है। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 4.50 रुपये या 4.59% की मजबूती के साथ 102.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2016)