केनरा बैंक (Canara Bank) अपनी 500 करोड़ रुपये मूल्य की गौण परिसंपत्तियाँ बेचेगा।
राज्य के स्वामित्व वाले केनरा बैंक को वित्त वर्ष 2015-16 में बड़ा घाटा हुआ है, जिसके बाद अपने इक्विटी आधार को मजबूत करने के लिए बैंक अपनी सहायक कंपनियों केनफिन होम्स और केनबैंक फैक्टर्स में अपनी हिस्सेदारी बेचेगा।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर शुक्रवार के 196.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 193.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे बैंक का शेयर 3.75 रुपये या 1.91% की गिरावट के साथ 192.30 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 359.85 रुपये और निचला स्तर 156.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2016)