सीबीआई ने सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के 1,000 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में बैंक के पूर्व मुख्य प्रबंधक सहित पाँच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
इस संदर्भ में सीबीआई ने मार्च में मामला दर्ज किया था। यह मामला फर्जी चेक, ऋण पत्र और एलआईसी पॉलिसी का इस्तेमाल कर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का है। सीबीआई ने कहा है कि भारतीय दंड संहिता की आपराधिक साजिश और फर्जी दस्तावेजों का वास्तविक रूप में उपयोग करके धोखाधड़ी करने से संबंधित विभिन्न धाराओं तहत चार्जशीट दाखिल की गयी है।
बीएसई में सिंडिकेट बैंक का शेयर लाल रेखा के आसपास ही कारोबार कर रहा है। इसका शेयर मंगलवार के 67.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 67.60 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे बैंक के शेयर में 0.25 रुपये या 0.37% की गिरावट के साथ 67.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)