आईओसी (IOC) ने किया समझौता

इंडियन ऑयल कॉपोरेशन (आईओसी) और भारत पेट्रोलियम कॉपोरेशन की सहायक कंपनी भारत पेट्रोरीसोर्स ने रुसे की कंपनी रोसनेफ्ट के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने जेएससी वैनकोरनेफ्ट में 23.9% की हिस्सेदारी खरीदी है। फिलहाल जेएससी वैनकोरनेफ्ट में रोसनेफ्ट ऑयल कंपनी की 85% और ओएनजीसी विदेश की 15% की हिस्सेदारी है। बीएसई में इंडियन ऑयल कॉपोरेशन के शेयर शुक्रवार को 2.25 रुपये या 0.54% की गिरावट के साथ 413.15 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 420 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 411.60 रुपये तक फिसला। 12 फरवरी 2016 को यह 345.05 रुपये तक फिसला जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 465.40 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 18 जून 2016)