इंडो एमाइंस (Indo Amines) ने क्लासिक ऑयल की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है।
इंडो एमाइंस ने बीएसई को बताया है कि इस सौदे के साथ ही क्लासिक ऑयल इसकी सहायक कंपनी बन गयी है।
बीएसई में शुक्रवार को इंडो एमाइंस का शेयर 0.20 रुपये या 0.51% की मामूली मजबूती के साथ 39.15 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 39.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 38.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 57.70 रुपये और निचला स्तर 19.60 रुपये रहा है। (शयर मंथन, 18 जून 2016)