जांच की मंजूरी मिलने के बाद बीएसई में अरबिंदो फार्मा के शेयर में तेजी देखी जा रही है।
कंपनी के शेयर आज यानी मंगलवार को अच्छी बढ़त के साथ 746 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.55 बजे कंपनी के शेयर 1.20 रुपये या 0.16% की मजबूती के साथ 739.65 रुपये पर चल रहा है। अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी अरबिंदो फार्मा यूएसए को जांच मंजूरी मिल गयी है। कंपनी को यह मंजूरी अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से इफावरेन्ज टैबलेट की जाँच के लिए मिली है। (शेयर मंथन, 21 जून 2016)