सन फार्मा (Sun Pharma) ने अमेरिका में अपनी एक दवा की 2,839 शीशियाँ वापस मंगायी हैं।
कंपनी ने विघटन विनिर्देशों के विफल होने के कारण बैक्टीरियल विरोधी दवा नाइट्रोफ्यूरन्टाइन ओरल सस्पेंशन की यह शीशियाँ मंगायी हैं।
बीएसई में सन फार्मा का शेयर मंगलवार को 735.95 रुपये के स्तर पर बंद होकर में आज बढ़त के साथ 738.90 रुपये के स्तर पर खुला। कारोबार के अंत में सन फार्मा का शेयर 3.95 रुपये या 0.54% की मजबूती के साथ 739.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही पिछले 52 हफ्तों में सन फार्मा का शेयर 965.15 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा है, जबकि इसका निचला स्तर 706.40 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2016)