शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा टेलीसर्विसेज, ऐक्सिस बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर और अदानी एंटरप्राइजेज

खबरों की वजह से आज जो शेयर नजर में रहेगे उनमें टाटा टेलीसर्विसेज, ऐक्सिस बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर और अदानी एंटरप्राइजेज शामिल हैं।

टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र : कंपनी 3,000 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी।
ऐक्सिस बैंक : ऐक्सिस बैंक कई उपकरणों से 35,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।
अबान ऑफशोर : अबान ऑफशोर की सहायक कंपनी को ओएनजीसी से ड्रिलशिप अबान अब्राहम की तैनाती के लिए पुरस्कार का फर्म पत्र मिला है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज : रियल एस्टेट कंपनी ने गोदरेज ऐग्रोवेट के साथ 100 एकड़ आवासीय टाउनशिप विकसित करने के लिए समझौता किया है।
जेएसडब्ल्यू स्टील : कंपनी को 350 अरब के निवेश के साथ झारखंड में एक एकीकृत इस्पात इकाई और कैप्टिव पावर प्लांट की स्थापना के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिली है।
सुजलॉन : खबरों के अनुसार सुजलॉन ग्रुप ने अहमदाबाद नगर निगम के लिए 4.20 मेगावाट के प्रथम विंड प्रोजेक्ट के पूरा और चालू होने की घोषणा की है।
विजया बैंक : बैंक को इक्विटी शेयर जारी करके 9 अरब रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स : कंपनी को ओडिशा में मिट्टी की खुदाई के लिए भारतीय रेलवे से 44.04 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
अदानी एंटरप्राइजेज : कंपनी ने कहा कि प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके इसने 150 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
सेसा आयरन ऑर : खबरों के अनुसार कंपनी को अपनी गोवा में स्थित सभी खानों में मानसून के बाद परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 27 जून 2016)