आदित्य बिड़ला नुवो (Aditya Birla Nuvo) ने दक्षिण अफ्रीका की एमएमआई होल्डिंग्स का साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता एक नया साझा उद्यम तैयार करने के लिए किया। आदित्य बिड़ला नुवो ने भारतीय स्वास्थ्य बीमा बाजार में अपनी शुरुआत करने के लिए एमएमआई होल्डिंग्स के साथ मिलकर साझे उद्यम की शुरुआत की है। नयी कंपनी का नाम आदित्य बिड़ला स्वास्थ्य बीमा जिसमें आदित्य बिड़ला की 51% हिस्सेदारी होगी।
बीएसई में आदित्य बिड़ला नुवो का शेयर सोमवार के 1,124.65 रुपये की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,134.95 रुपये के स्तर पर खुला और 1,197.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे फ्यूचर एंटरप्राइजेज के शेयर में 48.10 रुपये या 4.28% की बढ़त के साथ 1,172.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1,197.65 रुपये और निचला स्तर 685.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जून 2016)