स्नोमैन लॉजिस्टिक्स (Snowman Logistics) कृष्णापट्टनम में अपनी नयी परियोजना में निवेश करेगी।
कंपनी इस परियोजना में लगभग 17 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी द्वारा वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों के माध्यम से किया जायेगा।
बीएसई में जुबिलेंट इंडस्ट्रीज के शेयर में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। बढ़त के साथ खुल कर लगातार गिरने रहने के बाद कारोबार के अंत में यह 1.40 रुपये या 1.73% की बढ़त के साथ 79.40 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 81.45 रुपये रहा, जबकि नीचे की तरफ यह 79.00 रुपये तक लुढ़का। (शेयर मंथन, 02 जूलाई 2016)