आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) की इक्विटी शेयर पूँजी हुई 33.94 अरब रुपये

आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) की इक्विटी शेयर पूँजी बढ़ कर 33.94 अरब रुपये हो गयी है।

दरअसल बैंक की आवंटन और शेयर ट्रांसफर समिति ने आज हुई अपनी बैठक में 10 रुपये प्रति वाले 51,387 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। बैंक की समिति ने इन शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2015 के तहत आवंटित किया है।
बीएसई में आईडीएफसी बैंक का शेयर सोमवार के 46.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 46.60 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार से हरे निशान पर रहते हुए करीब पौने 1 बजे यह 0.35 रुपये या 0.75% की बढ़त के साथ 46.80 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 73.45 रुपये और निचला स्तर 43.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)