आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपनी एमसीएलआर में कटौती की है।
बैंक ने नयी दरों में एक रात के लिए 8.60%, एक महीने के लिए 9.00% और तीन महीनों के लिए 9.15% एमसीएलआर कर दी है। इसके अलावा बैंक की एमसीएलआर 6 महीनों के लिए 9.25%, एक साल की अवधि के लिए 9.30%, 2 साल के लिए 9,55% और 3 साल के लिए 9.70% होगी। नयी दरें 1 जुलाई से प्रभाव में आ चुकी हैं।
बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर सोमवार के 75.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 76.00 रुपये पर खुला और कारोबार के अंत में 1.50 रुपये या 1.99% की बढ़त के साथ 76.75 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 95.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 47.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)