सैकसॉफ्ट (Saksoft) ने खरीदी 25% की अतिरिक्त हिस्सेदारी

सैकसॉफ्ट बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी थ्रीसिक्सटी लोजीका टेस्टींग सर्विसेज में 25% की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।

मंगलवार को सैकसॉफ्ट के शेयर मंगलवार को 30.60 रुपये या 12.30% की शानदार बढ़त के साथ 279.30 रुपये पर बंद हुआ। कल करोबार के दौरान यह शेयर 295 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 265 रुपये तक फिसला। 13 जनवरी 2016 को यह शेयर 474.30 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 124.40 रुपये है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2016)