सोमानी सिरामिक्स ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने 25 करोड़ रुपये की वाणिज्यिक पत्र जारी किया है।
इन वाणिज्यिक पत्रों की परिपक्वता 28 सितंबर, 2016 तक रहेगी। यह वाणिज्यिक पत्र उच्च ब्याज नकद ऋण सीमा और बदले में उधार लेने की लागत को कम कम करने के लिए है। बीएसई में सोमानी सिरामिक्स के शेयर मंगलवार को 0.45 रुपये या 0.08% की गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 571 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 561 रुपये तक फिसला। 1 जुलाई 2016 को यह शेयर 603.95 रुपये तक चढ़ा था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 303.50 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2016)