इंडसइंड बैंक ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने ईएसओएस के तहत 10 रुपये के मूल कीमत के 8,850 इक्विटी शेयरों का आंवटन किया है। बीएसई में बैंक के शेयर गुरुवार 1107.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 1125 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 1129.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1106.65 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.14 बजे बैंक के शेयर 19.25 रुपये या 1.77% की तेजी के साथ 1126.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2016)