सदर्न ऑनलाइन बायो टेक्नोलॉजीज को आशय का पत्र मिला है।
कंपनी को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 2250 मिलीलीटर बायो डीजल की आपूर्ति के लिए मिला है। कंपनी सितंबर 2016 के बीच तेलंगाना के सिकंदराबाद में बायो डीजल की आपूर्ति करेगी। यह निविदा मार्च 2017 तक वैध है। बीएसई में सदर्न ऑनलाइन के शेयर शुक्रवार को एक ही दायरे में कारोबार करते रहे और अंत में यह लाल निशान पर 12.13 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 12.13 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 11.83 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)