इसलिए होगी हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) के निदेशक मंडल की बैठक

हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 15 जुलाई को होगी।

इस बैठक में बोनस शेयर जारी करने और वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करने पर विचार किया जायेगा। कल हैटसन एग्रो के शेयर में बढ़त का रुख रहा।
शुक्रवार को बीएसई में हैटसन एग्रो का शेयर 28.00 रुपये या 6.05% की मजबूती के साथ 490.55 रुपये पर बंद हुआ था। कल कंपनी का शेयर 468.85 रुपये पर खुला और 504.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो कि इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी है। दूसरी ओर यह 465.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का निचला स्तर 357.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)