सिप्ला (Cipla) ने किया दक्षिण अफ्रीका में निवेश

सिप्ला (Cipla) ने दक्षिण अफ्रीका में 600 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

कंपनी ने वहाँ बायोटेक संयंत्र में यह निवेश किया है। इस निवेश के जरिये सिप्ला का लक्ष्य कैंसर दवाओं को सस्ती बनाना और बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाना है।
बीएसई में सिप्ला का शेयर शुक्रवार के 519.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 525.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे सिप्ला का शेयर 2.45 रुपये या 0.47% की बढ़त के साथ 522.20 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 748.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 458.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2016)