कमजोर शुरुआत के बाद जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के शेयर में आज तेजी का रुख है।
खबरों के अनुसार ऑपेनहीमर फंड ने जी एंटरटेनमेंट में अपनी हिस्सेदारी घटायी है। मार्च 2013 में कंपनी की जी एंटरटेनमेंट में 9.07% हिस्सेदारी थी, जिसे घटा कर इसने 7.06% कर लिया है।
बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर बुधवार के 457.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ 453.00 रुपये पर खुला है। गिरावट के साथ खुलने के बाद करीब सवा 11 बजे यह 0.30 रुपये या 0.07% की मामूली कमजोरी के साथ 456.75 रुपये पर है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 469.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 347.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2016)