स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स (Speciality Restaurants) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने अपने 2 रेस्टोरेंट बंद कर दिये हैं।
कंपनी ने इंदौर में स्थित मैनलैंड चाइना और सिग्री नेटवर्किंग ग्रिल को 14 जुलाई के प्रभाव से बंद कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों रेस्टोरेंटों को ऑपरेटिंग नुकसान के कारण बंद किया है।
बीएसई में स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स का शेयर गुरुवार के 94.55 रुपये बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 95.50 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 0.85 रुपये या 0.90% की बढ़त के साथ 95.40 रुपये पर है। इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 172.40 रुपये और निचला स्तर 80.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)