हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Uniliver) की आमदनी और लाभ में बढ़त

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Uniliver) ने अपने तिमाही घोषित कर दिये हैं।

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 9.79% और आमदनी में 3.36% की बढ़त हुई है। कंपनी का लाभ 1,069.16 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,173.90 करोड़ रुपये और आमदनी 7,967.43 करोड़ रुपये से बढ़ कर 8,235.77 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सोमवार के 920.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 904.90 रुपये पर खुला है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 949.00 रुपये और निचला स्तर 765.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2016)